AURANGABAD: केन्द्रीय विद्यालय में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की हुई शुरूआत

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद बभंडी स्थित केन्द्रीय विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘वंदे मातरम’ एवं ‘भारत माता की जय’ उद्घोषो के साथ अत्यंत ही देश-भक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में यह कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय प्राचार्य डॉ० अनूप शुक्ला ने छात्रों को संबोधित करते हुये राष्ट्रध्वज ‘तिरंगा’ के निर्माण के इतिहास, इसमें प्रयुक्त तीन रंगो एवं अशोक चक्र के अभिप्रायों एवं तिरंगा से संबद्ध राष्ट्रीय आंदोलन की कुछ घटनाओं का वर्णन करते हुये राष्ट्रध्वज के सम्मान एवं संरक्षण संबंधित सावधानियों के विषय में अवगत कराया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विद्यालय के लगभग 450 छात्र-छात्राओं को प्राचार्य के द्वारा राष्ट्रध्वज ‘तिरंगा’ का वितरण किया गया जिसका प्रयोग सभी छात्रों के द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा’ अभियान के दौरान अपने-अपने घरों पर किया जायेगा।

राष्ट्रध्वज ग्रहण करते समय प्रत्येक छात्र के चेहरे से अभिव्यक्त हो रही राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति की भावना, देश के उज्जवल भावी भविष्य, राष्ट्रीय एकता एवं भारत की अखंडता के मजबूत होने के संकेत दे रही थी। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य, सभी शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा हाथों में तिरंगा थामें पक्तिबद्ध होकर भारत के मानचित्र का निर्माण किया गया। कार्यक्रम की भब्यता एवं कार्यक्रम के दौरान बज रहे देशभक्ति गीतों ने पूरे वातावरण में राष्ट्रप्रेम का अद्भुत संचार किया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी जैसे- श्री अवधेश कु० पाण्डेय, राकेश कु० द्विज, बीरेन्द्र कु० शर्मा, मनीष शर्मा, संजय कुमार,  कुमारी वंदना मनीष कुमार, स्वाती कुमारी, मनोज कुमार, सुर्यकांत दूबे, राकेश कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, आरती, अशोक, अभिषेक, राम निवास, रंजीत कुमार निराला एवं भोला राम उपस्थित थे। राष्ट्रध्वज प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा दसवीं से निक्की कुमारी, खुशी कुमारी, सत्यम कुमार, शिवम पाण्डेय, प्रीत जायसवाल, रूद्र पुष्कर, सिद्धार्थ गुप्ता, कक्षा नवमी से उत्कर्ष आनंद, भानुप्रताप, ऋषि पाठक, प्रिया सोनाली, कक्षा आठवीं से मोहित कुमार, रिया कुमार, रीति राज, खुशबु, कक्षा सातवी से तृषा गर्ग, सुप्रिया, श्रुति, प्रतिष्ठा, निशांत, हिमाशु, शागिल अंसारी कक्षा छठी से अदिति, रंगनाथ, प्रिस, सौम्या, निखिल इत्यादि शामिल हुए।

You May Have Missed