AURANGABAD: पुलिस- पब्लिक फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, 46 रन से जवानों ने जीता मैच

FRIENDS MEDIA -BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित भलुआही एसएसबी कैंप के द्वारा पब्लिक पुलिस फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। एसएसबी के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह और दुलारे पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव ने मैच का उद्घाटन किया। बहादुरडीह और भलुआहि एसएसबी कैंप के जवानों के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले एसएसबी कैंप के जवानों ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन का एक बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी बहादुरडीह की टीम ने 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इस प्रकार भलुआही एसएसबी कैंप के जवानों ने 46 रन से मैच को जीत लिया। इस दौरान मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि खेल से एकता अखंडता सद्भावना आपसी भाईचारा का भाव पनपता है।खेल से शारीरिक विकास तथा मानसिक विकास भी होता है। मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि एसएसबी के द्वारा लगातार इस क्षेत्र के युवाओं को मुख्यधारा में रहने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं।जिस से प्रभावित होकर युवा आज गांव से आगे बढ़कर स्टेट लेवल तक अपनी प्रतिभा को दिखा रहे हैं।