AURANGABAD: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों मिला दर्जनों योजनाओं का लाभ , डीएम,एसपी ने खुद लिया जायजा

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा देव प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित गांव बिशुनपुर एवं जगदीशपुर ग्राम पंचायत- दुलारे में जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वास्थ्य शिविर, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, बैंक खाता, डीआरसीसी की योजनाए, आवास योजना एवं मनरेगा योजना आदि की सुविधाओ का जायजा लिया गया। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा इस अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिविर लगाकर सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान डीएम एवं एसपी द्वारा ग्राम बिशुनपुर में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को दी रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।

इस शिविर में ग्रामीणों द्वारा नए आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड में सुधार करने हेतु एवं राशन कार्ड बनाने को लेकर जिला आपूर्ति शाखा द्वारा कैंप लगाया गया था। इस दौरान आज कुल 15 लोगों का नया आधार कार्ड बनाया गया एवं कुल 140 लोगों से राशन कार्ड बनवाने हेतु फॉर्म क एवं ख लिया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं यथा शुगर जांच(73 लोग), बीपी जांच(126), ब्लड ग्रुप जांच(27), ओपीडी(257), हिमोग्लोबिन चेक अप(26), दवाइयों का वितरण, आयुष्मान कार्ड(15) इत्यादि का लाभ दिया गया।

इसके अतिरिक्त आईसीडीएस कार्यालय द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना का शिविर लगाकर डीपीओ आईसीडीएस रचना एवं अन्य कर्मियों द्वारा इन दोनों योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को दिया जा रहा था। इस दौरान कुल 35 बच्चों का वजन मापा गया एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 5 आवेदन प्राप्त किए गए। इसके अतिरिक्त इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, औरंगाबाद के कर्मियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों का खाता खोलने की कार्रवाई कैंप के माध्यम से की गई एवं आज कुल 65 नए बैंक खाता खोले गए।

निदेशक डीआरडीए द्वारा बताया गया कि स्थानीय अनस्किल्ड वर्कर्स के लिए मनरेगा के तहत रोजगार सृजन करने हेतु जॉब कार्ड बनाने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त किया गया एवं कुल 80 जॉब कार्ड का वितरण भी स्थानीय लोगों के बीच किया गया। इसके अतिरिक्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, औरंगाबाद द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु कुल 352 आवास विहीन लाभुकों से आवेदन लिया गया।

जिला योजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस दौरान डीआरसीसी औरंगाबाद द्वारा ग्रामीणों को कुशल युवा प्रोग्राम, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ देने की कार्रवाई की गई। इस दौरान आज कौशल विकास योजना के तहत कुल 74 छात्रों से आवेदन लिया गया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कुल 46 लाभुकों से समाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ देने हेतु उनसे आवश्यक कागजात लिया गया। एसएसबी के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित कैंप में कुल लगभग 400 नवयुवकों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निवीर योजना के रिक्रूटमेंट प्रोसेस के बारे में जानकारी दी गई। अंचल अधिकारी देव द्वारा कुल पांच लोगों के बीच बंदोबस्त पर्चा का भी वितरण किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा औरंगाबाद जिले में संभावित सुखाड़ के मद्देनजर ग्रामीण लोगों को कृषि कार्य के संबंध में सलाह दी गई एवं स्थानीय लोगों को वैकल्पिक फसल योजना के तहत बीज वितरण एवं डीजल अनुदान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा इस दौरान बिशुनपुर एवं जगदीशपुर ग्राम का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बात चीत की गई एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

जिला पदाधिकारी द्वारा गांव भ्रमण के क्रम में खराब पड़े चापाकल को मरम्मती कराने का निर्देश सहायक अभियंता पीएचईडी को दिया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम जगदीशपुर में बंद पड़ी नल जल योजना की मरम्मत करा कर यथा शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में रास्ते में मिले कुछ लाभुकों द्वारा पेंशन न मिलने की शिकायत की गई जिसका निष्पादन अविलंब करने का निर्देश सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को दिया गया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा एससीए योजना के अंतर्गत निर्मित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर का निरीक्षण किया गया एवं यहां पर पढ़ने वाले बच्चों एवं पढ़ाने वाले शिक्षकों से मुलाकात कर शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी ली गई। साथ ही स्थानीय लोगों को अपने बच्चों को इस स्कूल में भेजने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु अनुरोध किया गया। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा कृषकों के द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत इस पहाड़ी क्षेत्र में ड्रिप इरिगेशन के माध्यम से 50 acre में फैले हुए अमरूद के बगान का निरीक्षण किया गया। जिसमें कृषकों के द्वारा बताया गया कि समूह में लगभग 10 किसान उच्च तकनीक का उपयोग कर खेती कर रहे हैं एवं स्थानीय बाजार के अतिरिक्त आसपास के जिलों में भी इसका निर्यात किया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, एएसपी अभियान मुकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, बीडीओ देव कुंदन कुमार, डीपीएम हेल्थ मनोज कुमार, डीपीओ राजीव रंजन, बीएचएम औरंगाबाद, अंचल अधिकारी देव, कार्यक्रम पदाधिकारी देव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।