AURANGABAD: लेवी व रंगदारी मांगने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, दो जिंदा कारतूस समेत एक देसी कट्टा बरामद

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में पुल निर्माण में बाधा उत्पन्न करने व संवेदक से लेवी के रूप में रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। बुधवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून 22 को रफीगंज प्रखंड में पवरिया पुल निर्माण के संवेदक से लेवी के रूप में रंगदारी मांगे जाने के आरोप में अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध रफीगंज थाना में काण्ड दर्ज किया गया था। काण्ड का तकनीकी एवं वैज्ञानिक तरीके अनुसंधान करते हुए उदभेदन किया गया । दिनांक 11जुलाई 22 की रात्रि में एसपी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान के नेतृत्व में रफीगंज थानाध्यक्ष के द्वारा अप्राथमिकी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की गयी।

छापामारी के क्रम में कई थाना के नक्सल काण्डों में वांछित अभियुक्त जम्होर थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव निवासी भीम पासवान, ग्राम बौरा गांव निवासी बाबु पासवान ,संजय महतो एवं नरेश पासवान ग्राम बहादुरपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा औरंगाबाद एवं आसपास के जिला में दर्जनों व्यक्तियों का गिरोह बनाकर ईट भट्ठा से लेवी वसूलने की बात स्वीकार की गयी है। छापामारी के क्रम में अभियुक्त संजय महतो व नरेश पासवान के घर से एक अवैध देशी कटटा, दो जिन्दा कारतुस एवं तीन मोबाईल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त भीम पासवान का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इस कई नक्सल एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है। इस छापामारी अभियान में हुए गिरफ्तारी के फलस्वरूप कई नक्सल काण्डों का उदभेदन हुआ है एवं नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।