AURANGABAD : भाकपा माआवोदी का सक्रिय सदस्य धराया, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

शनिवार को औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को देव थाना की पुलिस को सूचना मिली की प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य ग्रामीण के भेष में ठिकेदार से लेवी वसूलने एवं दस्ता सदस्यों को दवाईयां पहुंचाने के लिए देव मोड़ की तरफ जा रहा है। प्राप्त सूचना के बाद देव थाना अध्यक्ष एवं सीआरपीएफ ई/47 के सहायक समादेष्टा आयुष कुमार तथा वित्तीय कमान अधिकारी विनीत कुमार, सशस्त्र बल के साथ महाराणा प्रताप कॉलेज के समीप पहुंचकर आने-जाने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच शुरू की। इसी क्रम में केताकी नहर के पास एक बस आकर रूकी जिसपर से एक व्यक्ति उतरकर सुरक्षाबलों को देखते ही भागने लगा।

गिरफ्तार नक्सली

सुरक्षाबलों ने उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति अपना नाम अजय कुमार सिंह उर्फ अजय उर्फ सतेन्द्र जी बताया तथा अपना गांव अरवल जिला के किंजर थाना अंतर्गत समनपुरबद्यो बताया। उक्त व्यक्ति के पीठ पर एक बैग पाया गया जिसकी तलाशी लेने पर एक ऑडियो प्लेयर, एक प्लास्टिक के डब्बे में रखा दो मेमोरीकार्ड, कई दवाईयां तथा सुई, टूथपेस्ट, सनाटा कंपनी की घड़ी, 110 पेज का नक्सल साहित्य एवं पर्चा बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है और बुढ़ा पहाड़ से बीड़ी पत्ता के ठिकेदारों से लेवी वसूलने, पार्टी के संगठन को मजबूत करने, नए युवा साथी को जोड़ने तथा उपचार हेतु दवाईयां लेकर पहाड़ी तथा जंगली क्षेत्रों में जाने का कार्य करता है। इस संदर्भ में देव थाना में उसके विरूद्ध कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर पूर्व में भी लातेहार थाना में आम्र्स एक्ट 17 सीएलए एवं यूएपीए के तहत मामला दर्ज है।