AURANGABAD : सरकारी बोर्ड लगे बोलेरो से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद , यूपी से लायी जा रही थी शराब की खेप

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

भले ही बिहार में कई वर्षों से शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है । हरदिन शराब कारोबारी व सेवन करने वाले पकड़ कर जेल भेजे जा रहे हैं । इस मामले में औरंगाबाद पुलिस काफी चौकस है । प्रतिदिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । वहीं शराब कारोबारी भी भयमुक्त होकर इस कारोबार में मशगूल हैं । हालाकिं पुलिस उनके हर मंसूबे को लगातार विफल करने में जुटी है । इसी क्रम में सोमवार को एक सरकारी बोलेरो वाहन से दाउदनगर पुलिस ने 302 लीटर देसी शराब जब्त किया है । जिस वाहन से शराब जब्त किया गया है उसपर गर्वमेंट ऑफ बिहार, सिओएमएफईडी, एमएमयू ,गया का बोर्ड लगा है ।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस व एएलटीएएफ को गुप्त सूचना मिली कि उक्त वाहन पर उत्तरप्रदेश से भारी मात्रा में शराब की खेप लायी जा रही है। सूचना के बाद एएलटीएएफ के प्रभारी शकील अहमद एवं दाउदनगर थाना के एसआई मदन कुमार ने रेकी शुरू की और दाउदनगर-चौरम नहर के समीप वाहन को पकड़ लिया । वाहन की तलाशी में 302 लीटर शराब की बरामदगी हुई, जिसकी कीमत लगभग नौ हजार रुपये बतायी जाती है। वहीं वाहन पर सवार धंधेबाज जो ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव निवासी संत कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया । पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक ने बताया कि उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से शराब लाकर बेचने जा रहा था। दाउदनगर थानाध्यक्ष गुरफान अली ने बताया कि युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है । वहीं वाहन की जांच की जा रही है।