AURANGABAD : नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी , सुरक्षा बलों ने जब्त किए भारी मात्रा में हथियार व कारतूस

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद पुलिस कोबरा व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के सहयोग से एक बार फिर नक्सलियों द्बारा हमले से पूर्व उनके मनसूबे को विफल कर दिया। वहीं भारी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान भी बरामद किया है। रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थानीय सूत्रों से सूचना मिली कि मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली पहाड़ एवं इसके आसपास नक्सली एकत्रित होकर सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे हैं। पूर्व में भी नक्सलियों द्बारा तरी कैम्प पर भी शिविर स्थापना में बाधा डालने की कोशिश की गई थी। सूचना के बाद एसपी एवं समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में एएसपी अभियान, औरंगाबाद एवं गया के नेतृत्व में जिले में कार्यरत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 47 वाहिनी, 2०5 कोबरा वाहिनी एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त टीम के द्बारा मुरली पहाड़ एवं जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस की धमक मिलते ही नक्सली तो भाग खड़े हुए परंतु उनके अवैध शस्त्र एवं गोली से भरा हुए एक बोरा बरामद किया गया।

बोरे की तलाशी के दौरान एसएसके 33 एसॉल्ट राइफल, 123 लाइव राउंड , दो मैगजीन, यूबीजीएल ग्रेनेड 6 राउंड, मोटोरोला के एक वायरलेस मोटोरोला सेट, एनिमेशन पाउच बरामद हुआ है। इस संबंध में मदनपुर थाना में आम्र्स एक्ट, यूएपीए एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत छह नामजद एवं 10 से 15 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर पुलिस को दूसरी बार सफलता मिली है। जिससे नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है। वहीं नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार छापेमारी अभियान जारी