AURANGABAD : अवैध खनन को रोकने गयी पुलिस पर बालू माफियाओं ने किया हमला , दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी

FRIENDS MEDIA, BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में बालू माफियाओं का दिन पर दिन मनोबल बढ़ता जा रहा है । अवैध बालू खनन को रोकने गई पुलिस पर बालू माफिया ने लाठी-डंडे व रोरेबाजी कर पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया। घटना अंबा थाना क्षेत्र के परता गांव के समीप बटाने नदी की है। जहां बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा था । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बालू लदी ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तभी बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया। हमले में अंबा थाना के एएसआई पंकज कुमार झा , सिपाही जितेन्द्र पासवान , भोला सिंह , जितेन्द्र प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए परता पंचायत के मुखिया श्याम बिहारी राय व मुखिया के पुत्र आवास सहायक नवनीत कुमार समेत 10-15 लोगों को नामजद व अज्ञात अभियुक्त बनाया है। वहीं त्वरित कार्यवाही करते हुए आवास सहायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बटाने नदी में बालू का अवैध खनन किया जा रहा है । सूचना की सत्यापन हेतु जब पुलिस वहां पहुंची तब एक हरे रंग की ट्रैक्टर पर बालू लोड किया जा रहा था। पुलिस जब उक्त ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेने लगी तब बालू माफियाओं ने लाठी डंडे व पत्थर से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। जिससे एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इस मामले में एएसआई पंकज कुमार झा के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।