AURANGABAD : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कंटेनर में लगी आग , चालक व सह-चालक ने कूद कर बचाई जान

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक कंटेनर धु-धु कर जल उठा। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के गुड़ बाजार के समीप रविवार की रात्रि करीब 3 बजे घटी है। इस घटना में जहां ट्रक के चालक व सह चालक कंटेनर से कूद कर अपनी जान बचाई । वहीं कंटेनर पर लदे कार्टून जलकर खाक हो गए। ट्रक चालक शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि वह गया जिला से कार्टून लोड कर कानपुर जा रहा था । इसी क्रम में जैसे ही वह दाउदनगर गुड़ बाजार के समीप पहुंचा के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार कंटेनर को छू गया, जिससे कंटेनर में आग लग गई । इस घटना लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है । हालांकि इसकी तत्काल सूचना फायर बिग्रेड टीम को दी गई ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । बीच सड़क पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने ट्रक में आग लगने के कारण कई घँटों तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रहा । वहीं बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गयी ।