AURANGABAD : हथियार से लैस अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली , गहने लूटकर हुए फरार
FRIENDS MEDIA DESK
औरंगाबाद जिले में बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने दिन दहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर कर जख्मी कर दिया और लाखों का आभूषण लूट कर फरार हो गए । घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के पांडे पुर गांव के समीप की है । मिली जानकारी के मुताबिक नवीनगर के शनिचर बाजार निवासी नीरज कुमार सोनी मंगलवार की सुबह एक शादी के मौके पर गहनों की डिलीवरी देने जा रहे थे । जैसे ही वे पांडे पुर के समीप पहुंचे की एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गहने छिनने लगे ।
विरोध करने पर अपराधियों ने उनपर गोली चला दी । हालांकि गोली उनके पैर में लगी है । गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े पर अपराधी भाग निकले । स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए नवीनगर स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया । परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर पहुंचे , परन्तु डॉक्टरों ने बताया कि गोली लगने से पैर की हड्डी चकनाचूर हो गयी है अंततः स्थिति गम्भीर बताते हुए ट्रामा सेंटर भेज दिया है । जख्मी नीरज ने बताया की किसी की शादी देने जा लाखों के गहने समेत नकदी भी अपराधियों ने लूट लिए । उन्होंने बताया कि लूटी गई गहनो की कीमत लगभग 3 लाख रुपये हैं ।