FRIENDS MEDIA DESK
बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद जमकर बवाल हुआ । घटना रफीगंज-कासमा पथ के पेट्रोल पंप के समीप घटी थी। मिली जानकारी के अनुसार मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना अंतर्गत चौठईया गांव निवासी रघुवीर यादव के 33 वर्षीय पुत्र अजय यादव एवं विलास चौधरी के पुत्र योगेंद्र चौधरी दोनो रफीगंज से मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे तभी रफीगंज कासमा पथ के पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात गिटी लदे हाइवा ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी जिसमे दोनो गम्भीर रूप से जख्मी हो गये । स्थानीय लोगों ने दोनो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया । परन्तु इलाज के क्रम में अजय यादव की मौत हो गयी।
शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग
जैसे उसकी मौत की खबर परिजन को लगी की घर चीत्कार से गूंज उठा । वहीं परिजनों ने शुक्रवार की सुबह शव को लाकर घटनास्थल पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे । इस दौरान रफीगंज कासमा पथ लगभग 3 घंटे तक लगातार जाम रही।
वहीं सूचना पर पूर्व जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सह वर्तमान जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय यादव, जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु ,जिला पार्षद विकास कुमार दिव्यकीर्ति ,पूर्व जिला पार्षद दीनानाथ विश्वकर्मा, प्रदेश महासचिव जन अधिकार पार्टी संदीप सिंह समदर्शी ,राजद नेता सीधी यादव, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तुलसी यादव ,डॉक्टर अजीत कुमार निराला , राजद नेता संभू यादव , सलैया पंचायत के मुखिया मनोज चौधरी सहित अन्य समाजसेवी व जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजे की मांग को तेज कर दी ।
अधिकारियों द्वारा मुआवजे की आश्वासन के बाद हटी जाम
इधर सड़क जाम की सूचना पर रफीगंज के अंचलाधिकारी और रफीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया । अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग से 5लाख रुपया और पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया दिलाया जाएगा।जिसके बाद जाम हटाई गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया ।