FRIENDS MEDIA DESK – AURANGABAD
झारखंड राज्य के चतरा पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित टीपीसी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमाण्डर रवि जी उर्फ रोहित उर्फ नहू मुईयां उर्फ संतोष भुईयां को लोडेड कारवाईन मशीन गन के साथ गिरफ्तार किया है. टीम ने सबजोनल कमांडर की निशानदेही पर अन्नगड़ा जंगल में टीपीसी कैम्प को भी ध्वस्त किया. यहां से पुलिस को कारबाईन मशीन गन गोलियां तथा भारी मात्रा में आईइडी बनाने का सामान मिला. साथ ही यहां पर संचालित मिनी गन फैक्टरी को भी धवस्त करते हुए बड़ी मात्रा में बैरल बन्दुक बनाने वाली मशीन तथा अन्य औजारों को बरामद किया गया. शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई.
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम के जंगल में प्रतिबंधित टीपीसी उग्रवादी संगठन के शिर्ष कमांडरों द्वारा चतरा जिला अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों में लेवी वसूलने की योजना हेतु एक मीटिंग की जा रही है. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस महोदय के द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अशोक रविदास के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. इसमें कुन्दा थाना एवं थाना पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को शामिल किया गया.