AURANGABAD : जिले में नक्सली बंदी का दिखा मिलाजुला असर , कहीं बंद कहीं खुली रही दुकानें



प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा एक दिवसीय मगध बंदी ऐलान के बाद अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है । नक्सल प्रभावित प्रखंडों जैसे नबीनगर, कुटुम्बा, देव, मदनपुर एवं रफीगंज में बंद का प्रभाव रहा। इन प्रखंडों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप रही। बस स्टैंडों में सन्नाटा पसरा रहा। प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण हाट-बाजार तक बंद रहे। बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्कूल आदि सरकारी संस्थानों में बंदी दिखी। वहीं औरंगाबाद जिला मुख्यालय, गोह, हसपुरा, दाउदनगर, ओबरा एवं बारूण में बंद बेअसर रहा और इन प्रखंडों के बाजारो में सरकारी एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की भांति खुले रहे। यातायात व्यवस्था भी सामान्य रही। वहीं बंदी को देखते हुए पुलिस काफी अर्लट हैं। जंगली क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही हैं।वहीं सभी चौक चैराहे पर पुलिस बल तैनात दिखे।