FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में शनिवार को जम्होर थाना की पुलिस ने हत्याकांड के छः आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दिनांक- 22 जुलाई 22 यानी बीते शुक्रवार की सुबह जम्होर थानान्तर्गत बतवां गांव में दो पक्षों के आपसी जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में कैलाश पाल की हत्या कर दी गयी थी। इस संदर्भ में मृतक के पुत्र सोनु कुमार द्वारा प्राथमिकी के नामजद 12 अभियुक्तों के विरूद्ध जम्होर थाना में काण्ड दर्ज कराई गयी थी। काण्ड में अग्रतर अनुसंधान करते हुए थानाध्यक्ष जम्होर के द्वारा प्राथमिकी के बतवां गांव निवासी नामजद 06 अभियुक्त सुरेन्द्र पाल पिता-केश्वर पाल, विक्रम पाल, शगुनी पाल दोनो पिता-सुखदेव पाल, पंकज पाल पिता-सुरेन्द्र पाल, सोनझरी देवी पति-सुरेन्द्र पाल, सोहराई पाल पिता-स्व० लखु नारायण पाल को घटना में प्रयुक्त हुए कुदाल के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्राथमिकी के अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
वहीं मुफ्फसिल थाना द्वारा हत्याकांड शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दिनांक- 11 जुलाई 22 को मुफसिल थानान्तर्गत मुंशीविगहा गांव में सुदर्शन शर्मा की हत्याजमीनी विवाद को लेकर हत्या कर दी गयी। इस संदर्भ में मृतक के पुत्र बादल कुमार पिता- सुदर्शन शर्मा के द्वारा प्राथमिकी के नामजद 12 एवं अन्य 05 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मुफसिल थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। काण्ड में अग्रतर अनुसंधान करते हुए थानाध्यक्ष, मुफसिल के द्वारा प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के बराट पुर मुहल्ला निवासी राजा कुमार, पिता-सुनील कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्राथमिकी के अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।