BIHAR : वज्रपात से राज्य के तीन जिलों में 5 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पटना, 06 मई 2025: बिहार के पटना, गया और अरवल जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से मंगलवार को कुल 5 लोगों की जान चली गई। पटना में 3, गया में 1 और अरवल में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि तत्काल देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।