BIHAR : शराब छिपाने के आरोप में 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, एसएसपी की सख्त कार्रवाई से मचा हड़कंप

पटना ,बिहार । पुलिस की वर्दी को दागदार करने का मामला सामने आया है। सुल्तानगंज थाना परिसर में शराब छिपाने के आरोप में एएसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एएसआई मुरारी सिंह, सिपाही नागेंद्र पासवान, संतोष पासवान और चालक शैलेश कुमार शामिल हैं।

जांच के दौरान सुल्तानगंज थाना परिसर से 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। शराबबंदी वाले बिहार में यह मामला गंभीर माना जा रहा है। शराब छिपाने की इस घटना के सामने आने के बाद एसएसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को जेल भेजने का आदेश दिया।

एसएसपी अवकाश कुमार की इस कार्रवाई से पटना के कई थानों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कई अन्य थाने भी एसएसपी के रेडार पर हैं, जहां भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की जांच की जा रही है।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस विभाग के भीतर ही शराब छिपाने की इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। एसएसपी की सख्ती से उम्मीद है कि पुलिसकर्मियों की ऐसी करतूतों पर लगाम लगाई जा सकेगी।

Previous post

AURANGABAD : मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

Next post

AURANGABAD : पुलिस ने 48 घण्टे में सुलझाया दुष्कर्म कांड ,02 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

You May Have Missed