AURANGABAD : जमीनी विवाद को लेकर चली ताबड़तोड़ 3-4 गोली, एक युवक गम्भीर स्थिति में रेफर

FRIENFS MEDIA-BIHAR DESK

सरकार द्बारा जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए हर शनिवार को लगाए जा रहे जनता दरबार विफल साबित हो रही है। अधिकारियों द्बारा जमीनी विवाद के मामलों में समझौते के बाद भी यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही कारण है कि प्रतिदिन जमीनी विवाद में मारपीट से लेकर गोलीबारी के घटनाएं सामने आ रही है। इसी क्रम में औरंगाबाद जिले में बारूण थाना क्षेत्र के बगनाहा गांव में मात्र तीन बिगहा जमीन को लेकर उत्पन्न हुई विवाद में गोलीबारी की घटना घटी। इस घटना में बगनाहा गांव निवासी राजेन्द्र सिंह के 47 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन बिगहा जमीन को लेकर बहुती गांव निवासी अंजनी कुमार व बगनाहा गांव निवासी अखिलेश सिंह के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था।

रविवार को अंजनी सिंह द्बारा उक्त जमीन की जुताई की जा रही थी। जबकी उस जमीन पर अखिलेश सिह का पहले से कब्जा था। जैसे ही अखिलेश सिह को जुताई की खबर मिली वे वहां पहुंचे जुताई का विरोध करने लगे। जिसके बाद आरोपी करीब दर्जनों की संख्या में रहे अपने साथियों के साथ अखिलेश के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि कनपटी के नीचे तीन-चार गोलियां भी दाग दी। जिससे अखिलेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले। इधर जख्मी को आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया है। वहीं सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।