पन्द्रह साल के इश्क में लगी खून की बोली: शादी के 45 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी फूफा संग मिलकर करवाया पति का मर्डर, तीन गिरफ्तार

औरंगाबाद (बिहार) – जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में 45 दिन पहले शादी कर घर आई दुल्हन ने प्रेमी फूफा संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली। इस सनसनीखेज हत्याकांड में औरंगाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला:

दिनांक 24 जून 2025 को ग्राम लेम्बो खाप मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार प्रियांशु कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद नवीनगर थाना में कांड संख्या 205/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में SIT का गठन कर दिया।

कैसे खुला मर्डर का राज:

SIT टीम ने CCTV फुटेज, ह्यूमन इंटेलिजेंस और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। जांच के बाद गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शामिल हैं:

1️⃣ गुंजा सिंह (मृतक की पत्नी)
2️⃣ जयशंकर चौबे
3️⃣ मुकेश शर्मा

गिरफ्तारी के बाद पत्नी गुंजा सिंह ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसका अपने फूफा के साथ पिछले 15 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह अपने पति से खुश नहीं थी। उसने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। जैसे ही उसका पति बनारस से लौट रहा था, उसने फूफा को सूचना दी, जिन्होंने शूटर से संपर्क कर हत्या करवाई।

शूटर को सिम देने का काम जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा ने किया था, जिससे हत्या की साजिश पूरी हुई।

अग्रिम कार्रवाई:

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस केस में और भी गिरफ्तारी संभव है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

🔹 जयशंकर चौबे, पिता – महेन्द्र चौबे, सा0 – रामाबांध धुरूवा, थाना – काण्डी, जिला – गढ़वा, झारखण्ड।
🔹 मुकेश शर्मा, पिता – रामाशीष शर्मा, सा0 – रामाबांध धुरूवा, थाना – काण्डी, जिला – गढ़वा, झारखण्ड।
🔹 गुंजा सिंह, पिता – रामरूप सिंह, सा0 – बड़वान, थाना – नवीनगर, जिला – औरंगाबाद।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर केस का पूरी तरह उद्भेदन कर लिया जाएगा