युवा उद्यमी योजना का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन,इस योजना से युवा होंगे आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी -डीएम

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान औरंगाबाद द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति /जनजाति/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला युवा उद्यमी योजना का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह जिला उद्योग केंद्र औरंगाबाद में किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी औरंगाबाद , सौरभ जोरवाल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला युवा उद्यमी बिहार सरकार का कल्याणकारी एवं महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना से युवा आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी होगा।

जिलाधिकारी ने बारी बारी से प्रशिक्षणार्थियों के परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा बाजार के संभावनाओं के बारे में जानकारी लिया तथा सभी अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिला उद्योग केंद्र, औरंगाबाद के महाप्रबंधक सत्येंद्र चौधरी ने इस योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया तथा प्रशिक्षण एवं उनके द्वारा प्रथम किस्त की राशि के अभ्यर्थियों का अद्यतन जानकारी दिया गया। इस अवसर पर अतिथि शिक्षक डॉ शालनधर सिंह ने 15 दिवसीय प्रशिक्षण के पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। जिसमें बाजार प्रबंधन, एकाउंटिंग मार्केट, सर्वे रिस्क टेकिंग, परियोजना प्रपत्र एवं संपूर्ण पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के रामनंदन कुमार, कार्यालय सहायक दीपक कुमार इत्यादि शामिल हुए।