AURANGABAD-आकांक्षी प्रखंड कुटुंबा तथा नबीनागर में मनाया गया विश्व गर्भनिरोधक दिवस कार्यक्रम।

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK


औरंगाबाद। पिरामल संस्था जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से कुटुंबा तथा नबीनगर प्रखंड में विश्व गर्भनिरोधक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों प्रखंडों की एएनएम, आशा तथा सभी स्वास्थ कर्मी को परिवार नियोजन के विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई। साथ ही समुदाय में रैली का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड में परिवार नियोजन परामर्श केंद्र बनाया गया जिसमें परिवार नियोजन सलाहकार देवमूर्त और सुधा कुमारी ने नई योग्य दंपतियों और उपस्थित महिलाओं पुरुषों को परिवार नियोजन के अस्थायी तथा स्थाई साधनों के प्रयोग तथा उससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया और लोंगो को जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक,प्रखंड बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका तथ विश्व स्वास्थ्य संगठन फील्ड मॉनिटर के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 75 से ज्यादा ANM, 80 आशा कार्यकर्ता तथा 50 अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रही।

Previous post

AURANGABAD -किशोर की हत्या के जुर्म में दो आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा , जुर्माना अलग से

Next post

स्वच्छता दिनचर्या का हिस्सा, इसके प्रति सजगता प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व – प्रभारी जिला जज

You May Have Missed