FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के पंडुकी- मुंजहड़ा गांव के बधार से मंगलवार की शाम एक अज्ञात महिला की सिर कटी शव बरामद हुई है। महिला की सिर कहीं अन्य स्थान पर अपराधियों ने छुपा दिया गया है जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। महिला की सिर कटी शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को आशंका है कि महिला की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि करीब 24 घण्टे पहले ही महिला की हत्या की गई है। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि मामले की छानबीन और महिला की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।