AURANGABAD : जमीनी विवाद में गंभीर रूप से जख्मी महिला ने पुलिस की कार्रवाई पर खड़े किए सवाल

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में बीते सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा की है। उन्होंने बताया कि मेरे पति संतोष कुमार के द्वारा गोह थाने में अशोक कुमार, अजय कुमार सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली। परंतु जो कार्रवाई होनी चाहिए थी वह नही हुई। जिस पर पीड़ित महिला ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। जख्मी महिला ने बताया कि बीते सोमवार को अपने निर्माणाधीन मकान पर गयी थी । जहां पहले से आरोपी लोग भी मौजूद थे। मैं अपने मकान के निर्माण में मैंने अपना निजी जमीन छोड़ा है। इसलिए छज्जा निकालने का मेरा हक है। जिसका आरोपी विरोध करते हैं। इसी बात पर आरोपी ने लोहे के रामा से मुझपर हमला कर दिया । हमले के बाद मैं खून से लथपथ अवस्था मे थाना पहुंची ,जहां थानाध्यक्ष ने पहले इलाज कराने की नसीहत देकर अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मुझे गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जब मैं वहां से लौटी तबतक आरोपियों के विरुद्ध पुलिस की कोई कार्रवाई नही की गई । जो धारा लगना चाहिए वो भी पुलिस ने एफआईआर में नही लगाई जिससे आरोपियों का मनोबल और बढ़ गया है। ऐसे में कोई महिला पुलिस से न्याय की कैसे उम्मीद कर सकती है। वहीं पीड़िता ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है।