AURANGABAD: मिशन जिंदगी के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में सभी वर्ग के लोगों ने लिया हिस्सा

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को मिशन जिंदगी के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य कर्मी, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल ने कहा की रफीगंज के स्वास्थ्य कर्मी एवं समाजसेवी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें काफी संख्या में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह सभी लोग पुण्य का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। यह कार्यक्रम काफी सफल रहा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर तुलसी यादव, पंचायत समिति अरमान खान, जुबेर अंसारी ,गोरडिहा मुखिया विजय सिंह, विवेक राणा सिंह, सत्यम कुमार, सिद्धि यादव, एनसीसी एएनओ सावंती कुमारी, शिक्षक राहुल कुमार, संगीता प्रसाद,भाजपा नेता बबलु सिंह, मनोज कुमार,ऋषी कुमार,जय राम शर्मा सहित 119 लोगों ने रक्तदान किया। सभी लोगों को रक्तदान करने की जरूरत है।

इस मौके पर सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, स्वास्थ्य अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ किशोर कुमार, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ मनोज कुमार शर्मा,विकास कुमार सिंह ,सैयद नदीम अख़्तर, रविंद्र कुमार,राघवेन्द्र कुमार, जंयती शर्मा,शांति कुमारी सिन्हा,एनी होरो, सुमित्रा कुमारी,शौम्या रिचा,मो अजहर,निर्भय यादव, डॉ शंगम वर्मा, समाजसेवी शहजादा शाही, ताज्जमुल खान, जिला पार्षद प्रदीप चौरसिया,पुर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनिल कुमार वर्मा, संजय कुमार,फहद शाही, माहिद खान, सोनू यादव, आबिद इमाम, धर्मेंद्र कुमार,आरजु मिश्रा, शुभम सिंह, पप्पू यादव बाबा, प्रांशु सिंह राजपूत, राहुल कुमार, हार्दिक, रोहन गुप्ता,किशु गुप्ता,पिंकु,गौरव, राहुल गुप्ता,कौशल मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।