औरंगाबाद । दिनांक 19.07. 24 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सलैया थाना अंतर्गत एक महिला के साथ दुष्कर्म/छेड़खानी की घटना हुई है, परंतु थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ 2 ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मामले की जांच स्वंय मेरे द्वारा की गई। जांच में पाया गया कि सलैया पंचायत स्थित ग्राम हरीबीधा निवासी अमित कुमार की पत्नी की तबीयत 18.07.24 की रात खराब हो गई थी।
अमित कुमार, जो बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं, ने अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर सलैया पंचायत के मुखिया के भाई शत्रुधन चौधरी से दवा देने की अनुरोध किया। शत्रुधन चौधरी, जो अमित के पूर्व नियोक्ता थे, रात लगभग 10 बजे अमित कुमार के घर दवा देने पहुंचे।
शत्रुधन चौधरी को रात में अमित कुमार के घर आते देख, अमित के पट्टीदारों ने, जो जमीन विवाद में शामिल थे, शत्रुधन चौधरी पर अमित की पत्नी के साथ छेड़खानी/दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया और अफवाह फैलाया। इस संबंध में अमित कुमार की पत्नी ने लिखित बयान भी दिया है।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आपसी जमीन विवाद को लेकर छेड़खानी/दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया गया था। जांच में आए तथ्यों और साक्ष्यों से यह साबित हुआ कि यह एक झूठी अफवाह थी।