औरंगाबाद। कासमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो अपराधियों को अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 10 अगस्त 2024 को सघन गश्त और वाहन चेकिंग के दौरान की गई।
जानकारी देते हुए एसडीपीओ 2 ने बताया 10 अगस्त को कासमा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन गश्त और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के तहत सबसे पहले ग्राम चिरैला के पास एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का संकेत दिया गया। पुलिस को देखकर व्यक्ति भागने लगा, लेकिन पुलिस बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजू कुमार रंजन (उम्र 35 वर्ष), पिता देवनंदन प्रसाद, निवासी ड्मरा, थाना कोंच, जिला गया के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और पाँच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस मामले में कासमा थाना कांड संख्या-125/24, धारा-25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरी घटना में, पुलिस ने ग्राम बक्सी बिगहा के पास एक और मोटरसाइकिल सवार को रुकने का संकेत दिया। उक्त व्यक्ति भी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
इस व्यक्ति की पहचान जयनंदन कुमार (उम्र 37 वर्ष), पिता विपत प्रसाद, निवासी अपकी, थाना कासमा, जिला औरंगाबाद के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस मामले में कासमा थाना कांड संख्या-126/24, धारा-25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
बरामद प्रदर्श का विवरण:
1. 02 देशी कट्टा
2. 06 जिंदा कारतूस
3. 02 एंड्रॉयड मोबाइल
4. 01 ग्लैमर मोटरसाइकिल
5. 01 हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल
दोनों मामलों में पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। औरंगाबाद पुलिस का यह अभियान अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के उद्देश्य से जारी रहेगा।