FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
बिहार में पूर्ण शराबबंदी और शराब के विरुद्ध कठोर कानून बनाये जाने के बाद भी शराब कारोबारी नही चेत रहे हैं,बल्कि भयमुक्त होकर शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी शराब कारोबारियों के साथ ‘तू डाल-डाल हम पात-पात’ का खेल खेलने में पीछे नही है । इसी क्रम में औरंगाबाद जिले में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला में शराब के उपयोग , निर्माण, भण्डारण, परिचालन एवं बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापामारी के दौरान दाउदनगर थाना द्वारा 302 लीटर देशी शराब के साथ एक बोलेरो बरामद किया गया है,तथा इसमें सम्मिलित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
रिसियप थाना द्वारा 742.5 लीटर देशी शराब एवं एक एक्स०यु०वी०- 5 वाहन बरामद किया गया है तथा इसमें सम्मिलित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ओबरा थाना द्वारा 64.8 लीo देशी शराब के साथ एक बैगनार वाहन बरामद किया गया है। जम्होर थाना द्वारा 108 लीटर देशी शराब एवं 11.25 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है तथा इसमें एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। मदनपुर थाना द्वारा 06 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ सम्मिलित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अम्बा थाना द्वारा शराब के सेवन में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कुटुम्बा थाना द्वारा दो व्यक्ति को शराब के सेवन में गिरफ्तार किया गया है।