FRIENDS MEDIA DESK
औरंगाबाद जिले में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नही ले रही है । कोई भी दिन ऐसा नही की कहीं न कहीं सड़क दुर्घटना ना हो । इसी क्रम में सोमवार को सलैया थाना अंतर्गत मदनपुर-कासमा रोड में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी । मृतक मदनपुर थाना के महुआईन निवासी सरयू शर्मा का पुत्र अरुण कुमार शर्मा बताया जाता है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अपने घर से बाइक द्वारा ढिबरी पतेज किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। तभी उक्त जगह पर एक ट्रैक्टर से ओवरटेक कर आगे निकलने के दौरान ट्रैक्टर से बाइक सवार जा टकराया जिसमें वह असंतुलित होकर सड़क पर ही गिर पड़ा। ट्रैक्टर के पिछला चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सलैया थाना की पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया जहां से प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे समाजसेवी प्रमोद सिंह
घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह समाजसेवी नेता प्रमोद सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया । वहीं मदनपुर बीडीओ को तुरंत फोन कर शव का अंतिम संस्कार करने हेतु 20 हजार रुपये दिलवाया । उन्होंने कहा कि मृतक अत्यंत गरीब मजदूर था । जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को श्रम विभाग व परिवहन विभाग से मिलने वाली मुआवजा जल्द देने का मांग किया है । बताया जाता है कि मृतक के तीन बच्चे थे जिनपर से पिता का साया उठ गया । वहीं उसकी पत्नी सविता देवी और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।