औरंगाबाद से 33 टन सरिया समेत लूटी गई ट्रक दो दिन में बरामद , छः लुटेरे गिरफ्तार , दो सफेदपोश चेहरे के नाम भी सामने

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK


औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र से सरिया लदे टेलर को लूटने वाले छः अंतरराज्जीय अपराधियों को बक्सर जिले के नावानगर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि ट्रक चालक सरिया लोड कर औरंगाबाद के रास्ते गाजियाबाद जा रहा था । इसी क्रम में बारुण के गेमन पुल के समीप अपराधी ट्रक चालक व खलाशी को बंधक बनाकर ट्रक लेकर फरार हो गए । वहीं चालक व खलाशी को दूसरी गाड़ी से आरा जिले के इलाके में छोड़ दिया था । सोमवार को प्रेसवार्ता कर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बारुण थाना क्षेत्र के गेमन पुल के समीप से अपराधियों ने सरिया लदे एक ट्रक को लूट लिया था । इस मामले में ट्रक मालिक नौशाद के द्वारा 8 जून को बारुण थाना में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी । प्राथमिकी दर्ज के बाद एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक पद्दति से जांच शुरू किया गया, जिसमें कांड में शामिल छः अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में बंदेया थाना अंतर्गत रुकुंदी गांव निवासी दिनेश प्रसाद, बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के अतमी गांव निवासी सूर्यदेव सिंह, गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी अर्जुन पासवान, पौथू थाना क्षेत्र के बेरी गांव निवासी अमित कुमार, गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के मनझांटी गांव निवासी अमर कुमार व झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के दूधपनिया गांव निवासी संतोष कुमार पंडित शामिल है। वहीं इनके पास से छः मोबाइल बरामद किया गया है । जिसके आधार पर इन सबों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा बताए हुए जगह से 33 टन सरिया व ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस लूट कांड में दो सफेदपोश चेहरे के नाम भी सामने आए हैं । हालाकिं उन्होंने नाम नही बताया पर इतना जरूर कहा कि कार्रवाई निश्चित होगी ।

Previous post

AURANGABAD : निर्माणाधीन एपीएचसी के सवेंदक को धमकाने के मामले में प्रमुख पति का आर्म्स लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव

Next post

AURANGABAD: सभी कुओं ,तालाबों एवं सरकारी भूमि से हटेगा अतिक्रमण , जिलाधिकारी ने दिया सख्त निर्देश

You May Have Missed