AURANGABAD- जिले में बढ़ते व्याप्त हिटवेव पर सचिव ने की लोगों से अपील ,कहा सावधान रहने की आवश्यकता

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद – अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर के द्वारा जिले में व्याप्त गर्म हवाओं का प्रभाव जिसे हिटवेव भी कहा जाता है को देखते हुए जिले वासियों से यह अपील किया गया है कि वे इस गर्म हवाओं के प्रवाह एवं प्रकोप को देखते हुए सावधानी बरते । खासकर छोटे बच्चों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने दें। इसके साथ-साथ अन्य व्यक्ति भी बिना आवश्यक कार्य से जहां तक संभव हो गर्म हवाओं के प्रभाव शुरू होने के पूर्व अर्थात् प्रातकाल ही अपने कर लें या अति आवश्यक हो तो आवश्यक सावधानी यथा पुरे शरीर को भरपुर कपड़े से ढककर एवं सिर को तौलिया या गमझी से ढककर ही बाहर निकलें।

सचिव द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि हिटवेव के कारण लोगों की जान गई है, इसलिए इससे पुरी तरह से सतर्क रहने की आवश्यकता है एवं जितना हो सके तरल पदार्थो का सेवन करें घर से निकलने के पूर्व भरपेट पानी एवं अन्य प्रकार के तरल पदार्थ का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें ताकि डिहाईड्रेषन की समस्या न हो। यह तबतक जारी रखें जबतक कि जिले में गर्म हवाओं का प्रवाह में कमी न आ जाए इसके साथ-साथ मौसम विभाग के द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे निर्देशो का अक्षरशः पालन करें।