AURANGABAD – फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने वाला पुलिस के गिरफ्त में

औरंगाबाद, बिहार: फेसबुक पर निशु कुमारी के नाम से फेक फेसबूक आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में औरंगाबाद साइबर थाना ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

केस का विवरण
औरंगाबाद साइबर थाना में कांड सं. 17/24, दिनांक 04.04.2024 को धारा 292/354(C)/500 आईटी एक्ट-2000 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस केस की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस उपाधीक्षक डॉ. अनु कुमारी के निर्देशन में कार्रवाई की गई।


तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने विशेष छापामारी करते हुए अभियुक्त राजमंगल कुमार को 14.06.2024 को बन्देया स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त का पूर्व अपराधिक इतिहास भी है और उसे पहले भी Posco Act के तहत जेल भेजा जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद भी उसने अन्य महिलाओं का फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का काम जारी रखा था, जिसकी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

– **नाम:** राजमंगल कुमार

– **पिता का नाम:** जयप्रकाश प्रसाद

– **पता:** झिकटिया, थाना-बन्देया, जिला-औरंगाबाद

जप्त सामान

– एक एंड्रॉयड मोबाईल (सिम सहित)

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास

– औरंगाबाद, गोह थाना कांड सं. 283/23 में Posco Act के तहत नामांकित

छापामारी टीम

– **पु.नि. बबन बैठा**

– **पु.नि. रंजीत कुमार**

– **पु.अ.नि. आनंद कुमार गुप्ता**

– **चा.ह. सं. 17 राजु कुमार**

– **म.स. 1591 रोशनी कुमारी**

पुलिस टीम की इस महत्वपूर्ण कार्रवाई से साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का सुरक्षित और जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी प्रकार की साइबर अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Previous post

AURANGABAD – नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को कोर्ट ने सुनाई दस साल की सज़ा और जुर्माना

Next post

AURANGABD- छात्रा श्रेया हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने किया शहर जाम, एसिड अटैक की अफवाहें निराधार, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस टीम

You May Have Missed