FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा औरंगाबाद प्रखंड के पडरावा में मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, औरंगाबाद के निर्माणाधीन नए कार्यालय भवन का स्थल निरीक्षण किया गया।गौरतलब हो कि इस कार्यालय भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा कुल 3.03 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि इस भवन का निर्माण कार्य 12 माह में पूर्ण कर लिया गया है जो समय के अनुसार है। साथ ही इस भवन को उत्पाद विभाग को हस्तांतरण करने की कार्रवाई की जा रही है। इस भवन में 20 बेडेड पुरुष बैरक एवं 10 बेडेड महिला बैरक का प्रावधान है। इस भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम एवं फर्नीचर का भी प्रावधान किया गया है।
विदित है कि मद्य निषेध का कार्यालय समाहरणालय परिसर में चल रहा है जो मद्य निषेध के कार्यों के लिए काफी छोटा है। इसके अलावा मद्य निषेध थाना एमजी रोड में अवस्थित कार्यालय में चल रहा है जो जर्जर स्थिति में है। जिला पदाधिकारी द्वारा अधीक्षक मद्य निषेध, सीमा चौरसिया को उत्पाद विभाग का कार्यालय यथाशीघ्र इस नए भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मद्य निषेध थाना को भी इस नए भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया। उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त तक नए भवन में कार्यालय प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा नए कार्यालय के कैंपस को विकसित करने का निर्देश दिया गया साथ ही कहा गया कि जो भी वाहन पकड़े जा रहे है उन्हे लगातार नीलाम कर बिक्री करते रहे ताकी अनावश्यक वाहन इकट्ठे न हो।