FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के नए जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने पहली बार व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया । इस क्रम में वे नये व्यवहार न्यायालय, विधिक सेवा सदन , पलना घर, प्राशासनिक कार्यलय,ई सेवा केन्द्र भवन,प्रतिलिपि विभाग, साइबर रूम , पोक्सो कोर्ट, परिवार न्यायालय,एफ टी सी कोर्ट, प्राथमिक, स्वास्थ्य केंद्र का भम्रण करते हुए निरीक्षण किया और सभी में कार्यों के जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सुरक्षा व्यवस्था और साफ सफाई के व्यवस्था में हमेशा ध्यान देते रहने की बात कही। उन्होनें कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य न्याय प्रणाली की सक्रियता बढ़ाना है ताकि आम आदमी तक सरलता से न्याय की पहुंच हो सकें, इस अवसर पर नाज़ीर समेत अन्य न्याय कर्मी उपस्थित थे। यह जानकारी पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी है।