AURANGABAD: चर्चित छात्रा हत्याकांड की गुत्थी सुलझी , मुख्य दो दरिन्दे आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद । जिले के नवीनगर में हुए चर्चित छात्रा हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मुख्य दो आरोपियों को घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन समेत गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि घटना के त्वरित उद्वेदन हेतु एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा विभिन्न जगहों का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, संभावित घटनास्थलों का निरीक्षण और कई लोगों से पूछताछ की गई।

जांचोपरांत बबलू चंदा गेस्ट हाउस के संचालक राकेश कुमार सिंह एवं उसके भाई धर्मेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गेस्ट हाउस के कमरा में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के उपरांत गला दबाकर हत्या करने और शव को छिपाने की बात स्वीकार की है।

Previous post

AURANGABAD : न्यायालय ने वसीम अकरम और मो. इस्लाम को सुनाई आठ साल कारावास और दो-दो लाख जुर्माने की सज़ा

Next post

मध्य प्रदेश से भटक कर औरंगाबाद पहुंची दो बच्चों संग महिला, पुलिस ने परिजनों को बुलाकर किया सुपुर्द

You May Have Missed