औरंगाबाद : जिले के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने बिहार में हो रहे जहरीली शराब से मौत के बाद बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वहीं अपने फेसबुक के माध्यम से कहा है कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार जहां बिहार का हर-घर आबाद करने के मिशन को पूरा करने में दिनरात लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ नीतीश बाबू का भी एक मिशन है, वो है फर्जी शराबबंदी से बिहार की बर्बादी देखने का शर्म कीजिए मुख्यमंत्री साहब।
वहीं उन्होंने ने आगे लिखा है कि सुशासन बाबू का कुशासन ही है जिसके कारण आज बिहार की जनता की जान जा रही है। इन्होंने फर्जी शराबबंदी तो लागू कि लेकिन आज बिहार में हो रही जहरीली शराब से मौतें बता रही है कि जमीन पर शराबबंदी की क्या स्थिति है?
नीतीश जी के विधायक शराब व्यापारियों से घिरे रहते हैं, नीतीश जी खुद शराब व्यापार के आरोपियों को टिकट देते रहते हैं मगर जब बात भाषणबाजी की आएगी तब हमारे नीतीश बाबू शराबबंदी पर अपनी पीठ थपथपाएँगे। होश में आइए महाराज
आगे उन्होंने लिखा है कि आखिर कब तक ऐसे ही जहरीली शराब के कारण लोगों की जिंदगियां जाती रहेंगी पहले सारण सिर सिवान और अब पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं लेकिन नीतीश जी संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए कहतें हैं को जो पियेगा वो मरेगा। तो आप क्या कर रहे हैं महाराज इस्तीफा दे दीजिए!