बैंक लूटकांड का मुख्य सरगना जमशेदपुर से गिरफ्तार , औरंगाबाद में दिन दहाड़े लूटा था बैंक

FRIENDS MEDIA, BIHAR DESK


औरंगाबाद जिला अंतर्गत रफीगंज थाना क्षेत्र के कजपा बाजार में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में 31 मार्च को हुए लूटकांड का मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । बतादें के की इस बैंक लूटकांड की प्राथमिकी बैंक के शाखा प्रबंधक अरबिंद कुमार के द्वारा चार अपराधकर्मियों के विरूद्ध रफीगंज थाना में दर्ज कराई गई थी । जिसके बाद पुलिस ने इस कांड में शामिल तीन अपराधकर्मी अजय सिंह, मुकेश सिंह , इन्द्रजीत उर्फ कालिया जो इस घटना कारित करने में संलिप्त थे । जिसे पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था ।

शुक्रवार को सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि दिनाक-31 मार्च 22 को समय करीब 12:40 बजे अपराह्न में उक्त बैंक से दो लाख सैतीस हजार दो सौ पैसठ रूपया इन अपराधियों द्वारा लूट लिया गया था । इस लूटकांड का मुख्य सरगना गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी नीरज दास उर्फ सत्येन्द्र दास उर्फ गोरा उर्फ विनोद कुमार उर्फ पंकज उर्फ अशोक को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है । एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी इस लूटकांड में अपने अपराध को स्वीकार करते हुये बताया कि बैंक से लूटे हुये सी0सी0टी0वी0 का डी0वी0आर0 एवं हार्ड डिस्क इनके गाँव के डिहा पहाड़ में जले हुये स्थिति में है, जिसे विधिवत् जब्त किया गया है तथा उसने ये भी स्वीकार किया है कि लगभग अंतरर्राज्जीय जैसे- बंगाल, झारखण्ड आदि राज्यों में लगभग 20-25 काण्डों में इस तरह की घटना कारित किये है। जिसका 10 काण्डों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया गया है तथा शेष काण्डों में इसका आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।