AURANGABAD : थाना से महज दूरी पर युवक का मिला शव , परिजनों ने कहा , कि गयी है हत्या ।

FRIENDS MEDIA DESK


औरंगाबाद जिले के पौथू थाना के कुछ ही दूरी पर एक युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । मृतक युवक की पहचान लाटा गांव निवासी राम दुलारे शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र वेंकटेश शर्मा के रूप में हुई है । परिजनों ने बताया कि युवक कुसमी गांव में अपने मामा के घर रहता था। मंगलवार की शाम उसके दोस्तों ने उसे मिलने बुलाया था । वह दोस्तों से मिलने जाने के बाद देर रात तक घर नहीं लौटा । परिजनो ने काफी खोजबीन किया पर कहीं उसका अता-पता नहीं चल पाया । बुधवार की सुबह जब लोग टहलने निकले तो देखा कि पौथू थाना से महज 600 गज की दूरी पर इसका शव पड़ा है । शव मिलने की बात आसपास के इलाकों में आग की तरफ फैल गई। जैसे ही शव की पहचान हुई वैसे ही लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजन को दिया । इधर शव मिलने की सूचना पाकर पौथू थाना के पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है ।

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है ।ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि थाना के कुछ ही दूरी पर हत्या कर शव फेंक दी जाती है और पुलिस को इस बात की गंध तक नहीं लगती । इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष को तत्काल हटाने की मांग भी किया है । इस मामले पौथु थानाध्यक्ष से सम्पर्क करने की कोशिश की गई परन्तु उनका मोबाईल स्विच ऑफ बताया।