AURANGABAD: अपराधियों ने चाकू से गोद कर की युवक की हत्या , जांच में जुटी पुलिस

FRIENDS MEDIA DESK -AURANGABAD


इस वक्त औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं।जहां एक युवक को चाकू गोदकर हत्या कर दी गई हैं औऱ अपराधियों ने हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए अरहर के खेत में फेंक दिया। खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़-खरौंधा सड़क के चंद्रगढ़ से करीब एक किलोमीटर दूर बधार की है।फिलहाल मृतक युवक कौन हैं , कहां का है ? यह पहचान नहीं हो पाया है। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है। उसके शरीर पर कई जगह चाकू गोदने के निशान है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चाकू गोदकर उसकी हत्या किसी दूसरे जगह की गई है और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को अरहर के खेत में फेंक दिया गया है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। शव शिनाख्त करने के लिए आसपास के थाना से मदद ली जा रही है।

Previous post

AURANGABAD / होली में दिखा शराबबंदी के असर , पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया रंग बिरंगी होली, मटका फोड़ प्रतियोगिता में युवाओं की दिखी उत्साह

Next post

AURANGABAD : डीएम ने हरीझंडी दिखाकर कौशल रथ को किया रवाना , कहा , इससे मिलेगा युवाओं को रोजगार का अवसर

You May Have Missed