AURANGABAD: जिले में मिला मंकिपॉक्स का संदिग्ध मरीज , डॉक्टरों की निगरानी में किया गया होम आइसोलेट

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में एक मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिला है । मरीज के मिलने के बाद जहां स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है वहीं खबर जानने के बाद जिला वासियों की चिंता भी बढ़ गयी है। मिली जानकारी के अनुसार कुटुंबा प्रखंड के एक गांव के व्यक्ति में मंकिपॉक्स के लक्षण देखे गए हैं । वह युवक कुछ ही दिन पहले दिल्ली से लौटा है। उसे लगातार बुखार के साथ-साथ शरीर मे फफोले होने की शिकायत थी । फिलहाल उसे उसके घर मे ही आइसोलेट कर दिया गया है।

सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र ने बताया कि युवक का ट्रैवेल हिस्ट्री है। जैसे ही उसके बीमारी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को लगी तथा उसके लक्षण को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम उसके घर जाकर रक्त की सैम्पल लेकर जांच के लिए पटना लैब में भेज दिया है। वहीं उसे लोगों के सम्पर्क से बचने के लिए घर मे आइसोलेट कर दिया गया। डॉक्टरों की एक टीम बराबर उसकी निगरानी कर रहे हैं। रक्त सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगा। बताया जाता है जिस तरह के फिलहाल युवक में लक्षण दिख रहे हैं उससे मंकिपॉक्स होने से इनकार भी नही किया जा सकता है। इधर लोगों यह चर्चा का विषय बना हुआ है।