— चार साल से लूट कांड में था फरार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SIT की मेहनत लाई रंग
औरंगाबाद: “आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय” के संकल्प के साथ औरंगाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ष 2021 में मदनपुर थाना क्षेत्र में हुए एक बड़ी लूटकांड के मुख्य अभियुक्त और जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल विक्की कुमार को पुलिस ने चार साल बाद गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 02 फरवरी 2021 को मदनपुर थाना अंतर्गत घटराईन स्थित शेरे पंजाब लाइन होटल के पास वादी परशुराम राणा के साथ एक बड़ी लूट की घटना घटी थी। चालक और कंडक्टर को बंधक बनाते हुए अज्ञात अपराधियों ने 500 बोरा यानी कुल 250 क्विंटल चीनी लदे ट्रक को लूट लिया था।
पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के दिशा-निर्देशन में जिले को अपराध मुक्त बनाने हेतु गंभीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 (मदनपुर) के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया।
इस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पहले ही लूटा गया ट्रक नालंदा से और चीनी नवादा जिले के अमेरिका बिगहा से बरामद कर लिया था। इस कांड में अब तक कुल 19 अभियुक्तों में से 11 को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है और उन पर आरोप पत्र भी दायर किया जा चुका है।
SIT द्वारा सीसीटीवी फुटेज, आसूचना संकलन, मानव खुफिया और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर विक्की कुमार, पिता- स्व. गनपत साव, निवासी- कुम्भी, थाना- वारसलीगंज, जिला- नवादा को 15 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस सतत प्रयासरत है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
पुलिस की इस सफलता ने एक बार फिर आमजन में भरोसा और अपराधियों में भय का माहौल मजबूत किया है।