AURANGABAD : यूक्रेन देश से लौटे छात्रों ने डीएम से की मुलाकात , अपनी समस्याओं से कराया अवगत

FRIENDS MEDIA DESK – AURANGABAD

गुरुवार को यूक्रेन देश से लौटे औरंगाबाद जिले के छात्रों ने जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। बता दें कि औरंगाबाद जिले से यूक्रेन के विभिन्न मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्र वॉर सिचुएशन की वजह से यूक्रेन से अपने घर लौट आए हैं। जिन्होंने आज जिला पदाधिकारी से मुलाकात की एवं अपनी समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया।

इस दौरान इन छात्रों द्वारा जिला पदाधिकारी से बिहार के मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में मुलाकात करने की इच्छा जताई एवं यूक्रेन में वॉर सिचुएशन के मद्देनजर अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु भारत के मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाने में बिहार सरकार की ओर से मदद के लिए जिला पदाधिकारी को अर्जी दी। इस दौरान यूक्रेन से लौटे छात्र रवि कुमार, पवन कुमार अमित कुमार, आर्या प्रकाश एवं रवि रंजन ने जिला पदाधिकारी से मुलाकात की।