Accident / कहीं अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर तो कहीं ऑटो और बुलेट में हुई सीधी टक्कर , दो की दर्दनाक मौत

औरंगाबाद जिले में बुधवार को दो अलग अलग जगहों पर हुए दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गयी है । वहीं कई जख्मी हुए हैं । पहली घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के एरकी कला पंचायत के सिंदुआरा गांव में बुधवार की दोपहर अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गई । जिसमें सवार एक मजदूर की जहां मौत हो गयी वहीं दो गम्भीर रूप से घायल हो गए । मजदूर की पहचान सिंदुआरा गांव निवासी बिगन उर्फ वीरेंद्र पासवान के 25 वर्षीय पुत्र दीनानाथ पासवान के रूप में हुई है। जबकि घायल दो अन्य व्यक्ति की पहचान भी सिंदुआरा गांव के तिलेश्वर यादव के पुत्र मुन्ना उर्फ बॉस यादव के रूप में हुई है।जबकि दूसरा घायल व्यक्ति की पहचान सिंदुआरा गांव के ही कपिलदेव यादव के पुत्र अमरेश कुमार बताया जाता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार लेकर ये सब कुटी लादने ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे । तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर रोड से नीचे जा गिरी जिस पर 3 मजदूर सवार थे जहां एक मजदूर की मौत ट्रैक्टर की इंजन से दबकर मौके पर ही हो गई । घटना के बाद ट्रैक्टर से कूदकर भागे एक मजदूर ने गांव में जाकर हल्ला किया उसके बाद गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के इंजन से दबे हुए तीनों मजदूर को बाहर निकाले जहां एक मजदूर की मौत हो चुकी थी।दो मजदूर बेहोशी हालत में थे । घटना के बाद मृतक दीनानाथ पासवान के पत्नी आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वार्ड सदस्य ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़का और एक लड़की शामिल है।तीसरे बच्चे का उम्र एक माह हुआ है।घटना की सूचना पर मदनपुर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार दल बल के साथ पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।

दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के कथरूआ गांव के समीप NH-19 पर बुधवार की दोपहर की है । जहां बुलेट बाइक व ऑटो में सीधी टक्कर हो गयी । जिसमे बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी । वहीं ऑटो में सवार दो महिला सहित छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये । मृतक की पहचान सूही पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार सिंह के पुत्र अनुराग कुमार के रूप में हुई है। वहीं ऑटो सवार घायलों में शिवम कुमार , पवन कुमार , अरविंदर कुमार ज्योति कुमारी, बुच्ची कुमारी शामिल हैं। ये सभी गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत झरी बहेरा गांव के रहने वाले हैं तथा बालूगंज निवासी संतोष कुमार भी घायल हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार बारूण थाना क्षेत्र के सरंगा गांव की बुच्ची व ज्योति की शादी 8 दिन पहले झरी बहेरा गांव में हुई थी। दोनों ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ अपने ससुराल से मायके जा रही थी । तभी कथरूआ गांव के समीप अचानक ऑटो से अनुराग की बुलेट बाइक टकरा गयी और घटना घट गई । सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।