राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम – जिला जज

Vijay kr. Srivastava (औरंगाबाद)

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अशोक राज के प्रकोष्ठ में किया गया। बैठक में जिला जज ने जिला विधि संघ एवं अधिवक्ता संघ के सभी पदधारी अधिवक्ताओं और कार्यकारिणी सदस्यों से राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता और अधिकतम वादों के निस्तारण के लिए सहयोग की अपील की।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  सुकुल राम, जिला विधि संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, सचिव जगनारायण सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव सिधेश्वर विद्यार्थी, और अन्य कार्यकारिणी पदधारी अधिवक्ता उपस्थित थे।

जिला जज ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन और वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अधिवक्ताओं का सक्रिय सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिवक्ताओं के पूर्व के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि अधिवक्ता अपनी सक्रिय भागीदारी से अपेक्षा से अधिक परिणाम प्राप्त करने में सहायक हों।

उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य न्याय को सभी के लिए सुलभ बनाना है। इसमें अधिवक्ताओं का सहयोग महत्वपूर्ण होता है और राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन सामूहिक प्रयास का प्रतिफल होता है। जिला जज ने वादों के निस्तारण के क्रम में आने वाली चुनौतियों और समस्याओं का आपसी तालमेल और सहयोग से समाधान करने पर बल दिया।

दोनों अधिवक्ता संघों ने विश्वास दिलाया कि वे अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे और पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत की तुलना में अधिक वादों का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे।