AURANGABAD : सड़क पर टकराव: दो समुदाय के बीच संघर्ष, 10 गिरफ्तार, 250-300 अज्ञात पर केस दर्ज

औरंगाबाद । पौथू थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो गांवों, बनाही एवं कर्मा पाण्डेय, में मोटरसाइकिल सटने की घटना के बाद विवाद उत्पन्न हो गया। यह घटना बीती रात करीब 8 बजे हुई, जब दोनों गांवों के लोगों के बीच सड़क पर झड़प शुरू हो गई। गस्ती दल ने इस विवाद की सूचना तत्काल थानाध्यक्ष को दी, जिन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।

थानाध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस दल घटनास्थल पर पहुँचा और विधि-व्यवस्था संधारण करते हुए कुल 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों गांवों के निवासियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

पु.अ.नि चंदन कुमार पौथू थाना के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर कुल 19 नामजद एवं 250-300 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पौथू थाना कांड संख्या-76/24, दिनांक 30.07.24, धारा-147/148/149/323/324/504/506/427 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. मो0 आबिद, पिता-मो0 मुख्तार (बनाही)

2. मो0 जावेद, पिता-मो0 मुख्तार (बनाही)

3. मो0 दानिश, पिता-मौ0 फैजुदीन (बनाही)

4. मो0 न्यास, पिता-जहॉगीर (बनाही)

5. मो0 परवेज, पिता-मो0 मंसुर (बनाही)

6. राकेश कुमार, पिता-बिनोद यादव (कर्मा पाण्डेय)

7. जोगिन्दर यादव, पिता-महेन्द्र यादव (कर्मा पाण्डेय)

8. रामरतन यादव, पिता-स्व0 मोती यादव (कर्मा पाण्डेय)

9. उपेन्द्र यादव, पिता-चनारिक यादव (कर्मा पाण्डेय)

10. मो0 गुफरान, पिता-मो0 सईद (हेतमपुर)

पुलिस ने गाँव के निवासियों को समझा-बुझाकर विवाद को शांत कराया और विधि-व्यवस्था बहाल की। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।