औरंगाबाद में विजयदशमी पर धधका रावण, लाखों की भीड़ ने देखा रावण का अंत

औरंगाबाद।
हर साल की तरह इस वर्ष भी गांधी मैदान में विजयदशमी के अवसर पर भव्य रावण दहन का आयोजन हुआ। सरस्वती आराध्या समिति की ओर से बनाए गए 50 फीट ऊँचे रावण की प्रतिमा जब धधकती लपटों में राख हुई, तो आसमान तालियों और नारों से गूंज उठा।

हालांकि आसमान से बरसी बारिश ने कार्यक्रम की रौनक को कुछ देर के लिए फीका करने की कोशिश की, मगर लोगों के उत्साह के आगे मौसम भी हार गया। देर रात तक मैदान में लाखों की भीड़ उमड़ी रही और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रावण दहन का रोमांचक नज़ारा देखने पहुंचे।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। एसपी अंबरीष्ट राहुल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जगह-जगह पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे और पूरे आयोजन को शांति और उल्लास के बीच संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल रहा और विजयदशमी का पर्व लोगों की यादों में हमेशा की तरह खास बन गया।