एक तरफ सरकार समाज से दहेज प्रथा जैसे कुरूतियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है । वहीं बुद्धिजीवी भी इस दहेज प्रथा को समाज का कोढ़ मानते हैं,परन्तु आज भी दहेज लोभी दानव की वजह से दहेज के लिए हरदिन सुहागिन दहेज की बलिबेदी पर चढ़ रही है। एक ऐसा ही मामला औरंगाबाद जिले में सामने आई है, जहां एक वर्ष पूर्व ब्याही गयी सुहागिन महिला की फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी गयी । मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामाबांध के समीप मलूकी विगहा की है । मृतिका नगर थाना अंतर्गत नवाडीह मुहल्ले के रहने वाले बहादुर राम की 20 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी बताई जाती है । बहादुर राम ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसे किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसकी बेटी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । जब वह अपने बेटी के ससुराल पहुंचा तब देखा कि घर मे कोई नही है और बेटी रस्सी के सहारे फंदे से झूल रही है । इसके बाद इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गयी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव फंदे से उतार कर जांच में जुट गई । वहीं मृतिका के सास को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले गयी तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।
एक वर्ष पूर्व धूमधाम से हुई थी रानी की शादी
मृतिका के पिता बहादुर राम ने बताया कि 28 मई 2021 को अपनी पुत्री की शादी बड़े ही धूमधाम व अरमान के साथ मलूकी विगहा निवासी कृष्णा राम के पुत्र विरज राम के साथ किया था। शादी के समय अपनी हैसियत के अनुसार वह बेटी-दामाद को उपहार भी दिया था , परन्तु शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे ससुराल वाले दहेज के लिए पड़तारित करने लगे । वहीं उसके साथ हमेशा मारपीट की जाने लगी।लिहाजा इस मामले में दो बार दोनो परिवारों के बीच समझौता भी हुआ । उसने बताया कि समझौते के बावजूद भी मेरी बेटी की हत्या कर सभी फरार हो गए। उसने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में ही घटना को अंजाम दिया गया है । पड़ोसियों ने घर मे कोई सुगबुगाहट न देख शाम को सूचना दी। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतिका के ससुराल में सास के अलावा सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं । सास को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है । शव इस जघन्य अपराध में जो लोग भी शामिल होने किसी भी सूरत में बख्से नही जाएंगे ।