रामनवमीं शोभायात्रा में जमकर थिरके लोग , सभी समुदाय के लोगों ने दिया एकता का परिचय

FRIENDS MEDIA DESK


औरंगाबाद । सोमवार को शहर में रामनवमी महापर्व के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई । जिसका खूमार जिलेवासियों के सर चढ़कर बोल रहा था। पूरा शहर जय श्री राम के नारों और तलवार की खनक से गूंजता रहा ।  जिधर देखो उधर भगवा झंडा लिए लोग दिखे।  रामनवमी पर्व को लेकर डीजे पर बज रहे जय श्री राम के जयकारे पर रामभक्तों ने जमकर डांस किया। शहर के विभिन्न पूजा समितिया द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया ।

वहीं रामनाम की धुन पर शोभायात्रा यात्रा में थिरकते घोड़े आकर्षण बढ़ा रहे थे । भगवा रंग के परिधान पहनकर व पारंपरिक हथियार लेकर युवा जुलूस में शामिल हुए। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी । सदर एसडीओ विजयंत एवं सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी खुद मोर्चा संभाले रहे ।

इस मौके पर मुस्लिम समुदाय एवं हिन्दू समुदाय के लोगों एकता का परिचय दिया । वहीं गर्मी का मौषम देखते हुए पूरे शहर में अलग अलग स्थानों पर कई संस्थाओं द्वारा पीने के लिए शीतल जल का व्यवथा की गई थी । इस मौके युवाओं ने राम का स्वरूप धारण कर झांकियों में भाग लिया । कई आकर्षक मूर्तियां बनाई गई थी ।

पूरा शहरवासी इस शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न रामनवमी पर्व का श्रेय जिला प्रशासन को दे रहे हैं । सुरक्षा के मद्देनजर नजर पूरे जुलस पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी । शोभायात्रा से पूर्व जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार के नेतृत्व में पूरे शहर में फ्लैट मार्च कर लोगों शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई थी ।