औरंगाबाद में करोड़ों की रेलवे चोरी का खुलासा, पुलिस व GRP की संयुक्त कार्रवाई में ‘टार्जन-रमेश गैंग’ के 15 शातिर गिरफ्तार


रेलवे से जुड़ी करोड़ों की चोरी कांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बारुण थाना क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात ‘टार्जन-रमेश गैंग’ के कुल 15 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई बारुण पुलिस, जिला पुलिस की विशेष टीम तथा GRP की संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान की गई, जिसमें चोरी गए भारी मात्रा में ट्रांसफॉर्मर का कॉपर वायर, उपकरण और रेलवे सामग्री बरामद की गई है।

जांच टीम के अनुसार, गिरोह लंबे समय से रेलवे स्टेशनों, पावर सब-स्टेशन व ट्रांसफॉर्मर लोकेशन को निशाना बनाते हुए करोड़ों की कॉपर बाइंडिंग, ऐल्युमिनियम कॉइल और अन्य महत्त्वपूर्ण तकनीकी सामग्रियों की चोरी करता था। हाल में हुई बड़ी चोरी के बाद पुलिस लगातार संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही थी, जिसके बाद यह सफलता मिली।

गिरफ्तार अपराधियों में कई पुराने आपराधिक इतिहास वाले शातिर भी शामिल हैं, जो बिहार के विभिन्न जिलों में सक्रिय थे। पुलिस का कहना है कि इस गैंग के पकड़े जाने से रेलवे संपत्ति की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पूर्ण विराम लगेगा।

पुलिस ने बताया कि कुछ अभियुक्त फरार हैं, जिनकी पहचान कर छापेमारी जारी है। बरामदगी का मूल्यांकन रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें राशि करोड़ों में पहुँचने का अनुमान है।

जिला पुलिस ने इसे “बड़ी उपलब्धि” बताया है और कहा है कि रेलवे सुरक्षा से जुड़े ऐसे अपराधों पर जीरो-टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।