AURANGABAD : निर्माणाधीन एपीएचसी के सवेंदक को धमकाने के मामले में प्रमुख पति का आर्म्स लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव

सोमवार को औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में साप्ताहिक बैठक कर सभी विभागों के साथ समीक्षा की गई। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों से उनके विभाग के द्वारा लंबित कार्यों के अद्यतन स्थिति के बारे में चर्चा की गई। बैठक के क्रम में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता, कमरे आलम द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद जिले में एससीए योजना अंतर्गत रफीगंज प्रखंड के इंद्रार पंचायत में निर्माणाधीन एपीएचसी के निर्माण में प्रखंड प्रमुख पति, दीपक कुमार सिंह उर्फ बुलबुल बाधा उत्पन्न कर रहे हैं एवं आर्म्स के साथ संवेदक को स्थल पर पहुंच कर धमकी देते हैं।

इस मामले में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड प्रमुख पति का आर्म्स लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश सामान्य शाखा प्रभारी को दिया गया एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को संवेदक के माध्यम से प्रखंड प्रमुख पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में आपदा पीड़ित परिवारों को अनुग्रहित राहत का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से करने हेतु परिवारों की सूची एन आई सी के आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश आपदा प्रभारी को दिया गया। खनिज विकास पदाधिकारी पंकज कुमार को उनके कार्यालय में लंबित नीलाम पत्र वादों का अद्यतन प्रतिवेदन विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया एवं लंबित सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी में तथ्य विवरणी तैयार कर विधि शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।अंचल अधिकारी औरंगाबाद को औरंगाबाद वन प्रमंडल अंतर्गत विभागीय कार्य करने के लिए सरकारी भूखंड उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन, औरंगाबाद को न्यायालय में लंबित वादों में चिकित्सकों की गवाही कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, औरंगाबाद को देव प्रखंड के कनीय अभियंता के विरुद्ध आ रही शिकायतों के बारे में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा शेष अन्य विभागों से उनके विभागीय पत्रों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित पत्रों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण गोविंद चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अमृत ओझा एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।