7 नवम्बर को औरंगाबाद आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, आगमन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय

डीएम-एसपी ने किया हेलिपैड और जनसभा स्थल का संयुक्त निरीक्षण

औरंगाबाद | Friends Media Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के औरंगाबाद जिले में सम्भावित प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने संयुक्त रूप से पुलिस लाइन मैदान स्थित निर्माणाधीन हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने हेलीपैड निर्माण कार्य की प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जनसमागम मार्ग, पार्किंग व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं तय समय सीमा के भीतर पूरे कर लिए जाएं, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन के अवसर पर सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित व सुरक्षित रूप से संचालित की जा सकें।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को एनडीए प्रत्याशी त्रिवेणी नारायण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कई वरिष्ठ नेता भी मंच साझा कर सकते हैं।

जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, पेयजल, आपात सेवाओं और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के निर्देश दिए हैं।