AURANGABAD – राष्ट्रपति से सम्मानित स्काउट गाइड के अभ्यर्थी की सड़क दुर्घटना में मौत , घंटो रही सड़क जाम

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के रफीगंज-बराही पथ के बौर गांव के मिल के पास बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से लूना बाइक पर सवार स्काउट गाइड के अभ्यर्थी अजित कुमार की मौत हो गई एवं एक किशोर जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। किशोर ने बताया कि हम दोनों ओबरा से स्काउट गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास के घर से रफीगंज की ओर लूना बाइक से लौट रहे थे। तभी बौर गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से लूना बाइक चालक बड़ी मस्जिद निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा के 18 वर्षीय पुत्र स्काउट गाइड के अभ्यर्थी राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित अजीत कुमार की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गया। वहीं जख्मी किशोर महाराजगंज लोहार गली निवासी अशोक कुमार गुप्ता के पुत्र अंकित कुमार है। दुर्घटना होने के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर चालक दाउदनगर थाना की रपुरा गांव के रौशन कुमार बताया जाता है।

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ लग गई। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव व अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह पहुंचकर जाम को हटाने के प्रयास करने लगे। परंतु आक्रोशित लोगों ने करीब 4 घंटे तक सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करते रहे। काफी मसकत के बाद लोगों को समझा कर शांत कराया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि परिवहन पदाधिकारी के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा दिया जाएगा और काफी प्रयास के 4 घंटे के बाद जाम को हटाया गया।वही स्काउट गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास ने कहा कि मेरे ही घर से अपने घर रफीगंज लौट रहा था। तभी यह दुर्घटना हुई और कहा औरंगाबाद जिले में एक उभरता हुआ सितारा को आज हमने खो दिया।स्काउट गाइड में इससे होनहार बच्चा कोई और नहीं था। मृतक के घर मे मातम छा गया है। इधर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया है।